
पटना। ग्रामीण युवाओं के लिए वैश्विक स्तर पर करियर के नए अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। जरूरत है तो केवल उन अवसरों को पहचानने और सही दिशा में आगे बढ़ने की। इसी उद्देश्य से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई), बिहटा में बिक्रम एम्बिशस कैंपस के ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए एक विजिट कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान छात्रों को फैशन डिजाइन, फुटवियर विनिर्माण तकनीक एवं प्रबंधन, तथा रिटेल मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में करियर संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को इन क्षेत्रों में रोजगार और उद्यमिता के अवसरों से भी अवगत कराया।

विजिट कार्यक्रम में बिक्रम प्रखंड के लगभग 125 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस अवसर पर एफडीडीआई के कार्यकारी निदेशक नीरज कुमार, संस्थान प्रभारी संजीव कुमार मिश्रा, रूपा श्री, प्रवीन खालको, ओम हरी त्रिवेदी, शैलेश कुमार, उमा शंकर, अजय दास, शालू सिंह एवं गोल्डी आनंद उपस्थित रहे।
एम्बिशस कैंपस की ओर से जनेश्वर सिंह, संचालक नन्हें मिश्र, गणेश कुमार, उमेश कुमार, रमेश तिवारी, ओमप्रकाश कुमार और अतुल उपाध्याय ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को आधुनिक डिजाइन, तकनीक और प्रबंधन के क्षेत्र में शिक्षा व प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना था। विद्यार्थियों ने संस्थान का भ्रमण कर विभिन्न प्रयोगशालाओं, डिजाइन स्टूडियो और प्रोडक्शन यूनिट्स का अवलोकन किया तथा प्रशिक्षकों से करियर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
अमित कुमार की रिपोर्ट
