
पूर्णिया।
धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय शरणार्थी टोला मीरगंज स्थित मतदान केंद्र पर प्रारंभिक चरण में मतदान सुचारू रूप से चलता रहा, लेकिन सुबह करीब 9 बजे के बाद ईवीएम में आई तकनीकी खराबी के कारण मतदान कुछ समय के लिए बाधित हो गया।
सेक्टर पदाधिकारी ने तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी, जिसके बाद लगभग आधे घंटे के भीतर तकनीकी टीम (इंजीनियर) ने मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान किया और मशीन को पुनः चालू कर दिया। इस दौरान कई मतदाता कतार में खड़े रहकर मतदान प्रक्रिया शुरू होने का इंतज़ार करते रहे।

वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के मध्य विद्यालय कठबजरा के बूथ संख्या 205 और 206 को इस बार मॉडल बूथ के रूप में सजाया गया था। यहाँ मतदाताओं की सुविधा के लिए पंडाल, कुर्सी, टेबल, कालीन आदि की आकर्षक व्यवस्था की गई थी।
इसके साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा बूथ पर “पोषण वाटिका” का भी निर्माण किया गया था, जो मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले लगाए गए थे, वहीं जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजावट की गई थी, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय दिखाई दे रहा था।
दिनभर मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाता विशेष रूप से उत्साहित नजर आए। युवाओं ने बताया कि उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास और रोजगार जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मतदान किया है।
महिला मतदाताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के हित में चलाए जा रहे योजनाएँ, जैसे साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन राशि और आरक्षण की सुविधा, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध हो रही हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार
