
धमदाहा/पूर्णिया।
धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मंगलवार को महिलाओं और युवतियों में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। सुबह मतदान शुरू होते ही महिलाओं की लंबी कतारें केंद्रों के बाहर लग गईं। बड़ी संख्या में महिलाएं अपने घरों से निकलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुईं और पुरुषों की तुलना में ज्यादा वोट डाले।
युवतियों में भी वोटिंग को लेकर खास उमंग नजर आई। कई महिला मतदाताओं ने बताया कि उन्होंने अपने दैनिक कार्यों से पहले मतदान को प्राथमिकता दी है। मतदान केंद्रों के बाहर महिलाओं की भीड़ यह दर्शा रही थी कि अब लोकतंत्र के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी दोनों बढ़ी हैं।
सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से मतदान संपन्न हुआ।
इस दौरान धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी धमदाहा थाना पुलिस और उड़नदस्ता टीम के साथ लगातार विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। उन्होंने सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा की और मतदान अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
एक बार फिर यह साबित हुआ कि लोकतंत्र की वास्तविक शक्ति जनता की भागीदारी में निहित है, और इस बार महिलाओं ने उस सहभागिता को एक नई ऊँचाई तक पहुंचा दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार
