पटना।

पटना की राजनीति का तापमान एक बार फिर बढ़ने वाला है। छह नवंबर को हुए मतदान के बाद अब सारी निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब एएन कॉलेज परिसर सियासत का सबसे बड़ा केंद्र बन जाएगा। सुबह आठ बजे से यहां वोटों की गिनती शुरू होगी और जैसे-जैसे ईवीएम खुलेंगे, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा भी खुलता जाएगा। कॉलेज परिसर में सुबह से ही राजनीतिक दलों के समर्थकों की चहल-पहल बढ़ जाएगी, जबकि अंदर काउंटिंग हॉल में हर राउंड पर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होती रहेंगी।

मतगणना की प्रक्रिया बेहद सख्त और व्यवस्थित रखी गई है। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, उसके बाद सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती शुरू होगी। हर घंटे उम्मीदवारों को मिलने वाले वोटों की अद्यतन जानकारी लाउडस्पीकर से बाहर मौजूद समर्थकों तक पहुंचाई जाएगी। इसके साथ ही एएन कॉलेज में बनाए गए मीडिया सेंटर में भी रुझानों की पल-पल की खबर उपलब्ध रहेगी। कुल 14 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना यहीं होगी, जिनमें 149 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि हर विधानसभा क्षेत्र में राउंड की संख्या अलग-अलग तय की गई है — यानी जहां बूथ अधिक हैं, वहां गिनती के राउंड भी ज्यादा होंगे।

दीघा विधानसभा में कुल 35 राउंड की मतगणना होगी क्योंकि वहां 503 बूथ हैं, इसलिए इसका परिणाम सबसे आखिर में आएगा। मोकामा विधानसभा में 24 राउंड और बाढ़ विधानसभा में 25 राउंड में गिनती पूरी होगी — इन दोनों क्षेत्रों के नतीजे दोपहर एक से दो बजे तक आने की उम्मीद है। मनेर में 29 राउंड, बख्तियारपुर में 25 राउंड, बांकीपुर में 30 राउंड, और कुम्हरार में 31 राउंड की गिनती होगी। वहीं पटना साहिब में 29 राउंड, फतुहा में 25 राउंड, दानापुर में 29 राउंड, फुलवारीशरीफ में 32 राउंड, मसौढ़ी में 31 राउंड, पालीगंज में 26 राउंड, और बिक्रम विधानसभा में 30 राउंड की मतगणना तय है।

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सख्त निगरानी में की जाएगी। 1050 मतगणना कर्मियों की टीम को दो चरणों में प्रशिक्षित किया गया है। प्रत्येक टेबल पर एक पर्यवेक्षक, एक सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे, जो हर राउंड में दो ईवीएम की रैंडम जांच करेंगे।

मतगणना के दिन एएन कॉलेज के बाहर सुबह से राजनीतिक माहौल गरम रहेगा। जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ेंगे, वैसे-वैसे पटना की सियासत का नक्शा भी साफ होता जाएगा — दोपहर तक कई सीटों के रुझान सामने आ जाएंगे और शाम तक यह तय हो जाएगा कि पटना की 14 सीटों पर मतदाताओं ने किसके पक्ष में फैसला सुनाया है।

ब्यूरो रिपोर्ट