फुलवारी शरीफ। इमारत-ए-शरीअत के कार्यवाहक नाज़िम मौलाना मुफ्ती मुहम्मद सनाउल हुदा कासमी ने वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड स्थित कांति नहर गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के घरों में आगजनी की घटना पर गहरा दुख और चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि हिंसा में शामिल दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा, राहत एवं सुरक्षा प्रदान की जाए।

अमीर-ए-शरीअत की ओर से मौलाना रिज़वान अहमद नदवी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में सहायक क़ाज़ी मौलाना राशिद अनवर कासमी, मौलाना अब्दुल कुद्दुस, नकीब मिस्बाहुद्दीन अकरम तथा मौलाना अब्दुल गफूर शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल के अनुसार, 8 नवंबर को कुछ असामाजिक तत्वों ने अल्पसंख्यक समुदाय के करीब 17 घरों में आग लगा दी, जिससे सभी मकान और सामान जलकर खाक हो गए। अधिकतर प्रभावित परिवार दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं और अब पूरी तरह बेघर हो चुके हैं।

मुफ्ती सनाउल हुदा कासमी ने राज्य प्रशासन से आग्रह किया कि पीड़ित परिवारों को पुनर्वास योजना के तहत नए मकान उपलब्ध कराए जाएं, नुकसान का समुचित मुआवजा दिया जाए और क्षेत्र में स्थायी शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव