बिहटा। नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टरों ने एक बार फिर चिकित्सा क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है। भोजपुर निवासी 55 वर्षीय शिव प्रसाद, जो लंबे समय से पेट दर्द और पीलिया से पीड़ित थे, को कोलेडोकल सिस्ट नामक दुर्लभ बीमारी का निदान हुआ — जो आम तौर पर बच्चों में पाई जाती है, वयस्कों में यह अत्यंत असामान्य मानी जाती है। मरीज की स्थिति गंभीर थी, क्योंकि उन्हें डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर भी था।

मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ. मनीष कुमार के नेतृत्व में डॉ. निरुपम, डॉ. अभिषेक और डॉ. काशीनाथ की टीम गठित की गई। कई घंटों तक चली इस जटिल सर्जरी में चिकित्सकों ने रोगग्रस्त पित्त नली के हिस्से को सावधानीपूर्वक निकालकर उसका पुनर्निर्माण किया। पूरी प्रक्रिया जोखिमपूर्ण थी, लेकिन टीम की दक्षता और संयम ने इसे सफल बना दिया। यह ऑपरेशन संस्थान की आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और विशेषज्ञता का प्रमाण बन गया है।

सर्जरी के बाद मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता अस्पताल की बढ़ती क्षमता और उत्कृष्ट सर्जिकल सेवाओं का परिणाम है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अब क्षेत्र के मरीजों के लिए नई उम्मीद की किरण बनकर उभर रहा है — जहाँ हर बीमारी के साथ-साथ उम्मीदों का भी इलाज होता है।
ब्यूरो रिपोर्ट