
पटना। न्यायपूर्ण व्यवस्था और पारदर्शी शासन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए भारतीय लोकहित पार्टी (बीएलपी) की विशेष सह आवश्यक बैठक रविवार को संपतचक मानपुर बैरिया स्थित प्रेम लोक मिशन स्कूल में आयोजित की गई। इस बैठक में 300 से अधिक कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने भाग लेकर भ्रष्टाचार, अपराध मुक्त तथा हरित बिहार–हरित भारत के निर्माण का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रख्यात शिक्षाविद एवं पर्यावरणविद गुरुदेव श्री प्रेम ने की।
बैठक के दौरान संगठन की मजबूती और भविष्य की रणनीति पर गहन चर्चा हुई। सर्वसम्मति से गुरुदेव श्री प्रेम को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष, अरुण कुमार साह को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव तथा मृत्युंजय कुमार को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के रूप में समर्थन दिया गया। साथ ही, पार्टी के संविधान को एक बार फिर सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया और निर्वाचन आयोग द्वारा सुझाए गए बिंदुओं के अनुसार आवश्यक दस्तावेज एवं शपथ पत्र भेजने का निर्णय लिया गया।

बैठक में पारित संकल्प पत्र में कई जनहितकारी प्रस्ताव शामिल किए गए — जिनमें भ्रष्टाचार पर नियंत्रण, न्याय प्रणाली में सुधार, पत्रकारों को मासिक भत्ता, महिलाओं के लिए न्यूनतम पेंशन, युवाओं को रोजगार, ट्रांसजेंडर विश्वविद्यालय की स्थापना, निशुल्क बिजली और शिक्षा सुधार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे प्रमुख रहे। इसके साथ ही खेल-कूद और पर्यावरण संरक्षण को भी पार्टी की प्राथमिकता में शामिल किया गया।
अपने संबोधन में गुरुदेव श्री प्रेम ने कहा कि बीएलपी की लड़ाई सत्य और असत्य, ईमानदारी और भ्रष्टाचार के बीच की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज में अन्याय, अपराध और लालफीताशाही समाप्त नहीं होगी, तब तक बिहार और देश में वास्तविक विकास संभव नहीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे “न्याय का राज” और “हरित भारत” के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाकर एक नई सामाजिक क्रांति की शुरुआत करें।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
