
पटना। गौरीचक थाना क्षेत्र के सोना चक स्थित बिहटा-सरमेरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक ट्रैक्टर और ऑटो के बीच भयानक टक्कर हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में फतुहा के सिकंदरपुर निवासी 28 वर्षीय सुधीर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ऑटो में सवार गुड्डू पासवान (कंसारी, गौरीचक) और बबलू पासवान (बख्तियारपुर) सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो सवार लोग सोना चक से बेलदारी चक की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ऑटो राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत दिशा से आ रही थी, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सुधीर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई और कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर अक्सर इसी तरह के हादसे होते रहते हैं, क्योंकि वाहनों की गति अत्यधिक रहती है और स्पीड ब्रेकर नहीं हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के सामने स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
सूचना पाकर गौरीचक थाना प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ऑटो और ट्रैक्टर दोनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है और पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
