
बिक्रम।
बिक्रम थाना क्षेत्र के दतियाना गांव के समीप एसएच-2 पथ पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार ऑटो पलटने से बड़ा हादसा हो गया। ऑटो में सवार यात्रियों में से 45 वर्षीय राजेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य यात्री आंशिक रूप से घायल हो गए। राजेश कुमार बिक्रम थाना क्षेत्र के पाखनपुरा गांव निवासी स्व. भुअर नोनिया के पुत्र थे। घटना के वक्त वे अपने चचेरे भाई के साथ भोजपुर जिला के भगवतपुर स्थित ननिहाल में एक मृत्यु सूचना पर जा रहे थे और बिहटा से ट्रेन पकड़ने की तैयारी में थे। तभी अनियंत्रित ऑटो पलट गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायल अवस्था में राजेश को बिक्रम पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पीएचसी पहुंचे मृतक की पत्नी और पुत्र शव से लिपट कर रोने लगे, जिससे पूरे अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीयों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया गया। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
शशांक मिश्रा की रिपोर्ट