आरा (भोजपुर)।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे बंशीधर सिंह उर्फ बी.डी. सिंह ने शुक्रवार को बखोरापुर स्थित काली मंदिर प्रांगण में प्रेस वार्ता की। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल ने कहा कि बी.डी. सिंह पिछले 27 वर्षों से भोजपुर और आसपास के क्षेत्रों में जनसेवा में निरंतर सक्रिय हैं। अब वे व्यापक स्तर पर जनता की भलाई के लिए काम करना चाहते हैं, जिसके लिए क्षेत्रवासियों का अपार समर्थन मिल रहा है।

जनसेवा से मिलती है सच्ची तृप्ति : बी.डी. सिंह
बखोरापुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और पटना के होटल मौर्या के एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर बी.डी. सिंह ने कहा कि सामाजिक जीवन में कदम रखकर उन्हें पहली बार आम लोगों के बीच काम करने का सुअवसर मिला है। उन्होंने कहा कि राजनीति को सेवा का माध्यम बनाकर वे क्षेत्र के विकास को नई दिशा देना चाहते हैं। वर्तमान व्यवस्था में जहां अस्पताल हैं, वहां डॉक्टर नहीं हैं — ऐसी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का संकल्प उन्होंने जताया। सिंह ने कहा, “मैं राजनीति करने नहीं, समाज निर्माण करने आया हूं। जो कहूंगा, वह करूंगा — और जो करूंगा, उसे जनता देखेगी।”

जात-पात से ऊपर उठकर सबकी सेवा का प्रण
बी.डी. सिंह ने कहा कि वे हमेशा बिना किसी भेदभाव के लोगों की मदद करते आए हैं, चाहे बात आरा की हो या पटना की। उन्होंने कहा कि किसी की जान बचाने में पैसे को कभी बाधा नहीं बनने दिया। जनसेवा को ही उन्होंने अपनी सबसे बड़ी पूंजी बताया। सिंह ने कहा, “मैं नेता नहीं, समाज का लीडर हूं। जनता की सेवा ही मेरी असली पहचान है। यदि लोगों का आशीर्वाद मिला, तो क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना मेरा जीवन लक्ष्य रहेगा।”

ब्यूरो रिपोर्ट : अनिल कुमार त्रिपाठी