नीतीश का नया बिहार ब्लूप्रिंट! अब बिहार युवाओं और महिलाओं का राज्य!

पटना।  शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के साथ ही दानापुर बस स्टैंड मैदान जनसैलाब में तब्दील हो गया। हजारों की भीड़ में महिलाएं और पुरुष घंटों से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे, पूरा मैदान “फिर एक बार, एनडीए सरकार” के नारों से गूंज उठा। मंच पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित दानापुर एनडीए के कई वरिष्ठ नेता और दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “दानापुर की जनता हमेशा विकास के साथ रही है और इस बार भी इतिहास दोहराएगी।”

राजद पर तीखा हमला, महिलाओं को सशक्त करने की गिनाई उपलब्धियां

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में राजद पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “2005 से पहले बिहार भय और अराजकता का प्रतीक था — न सड़क, न बिजली, न शिक्षा, न स्वास्थ्य। हमने सब कुछ बदला है। आज बिहार कानून राज के साथ विकास और शांति का पर्याय है।”
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को शक्ति और सम्मान दिया है। “2016 से सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण लागू किया गया। ‘जीविका दीदी’ समूह से 1 करोड़ 40 लाख महिलाओं को जोड़ा गया और अब इसे शहरी क्षेत्रों में भी विस्तारित कर 3.85 लाख समूहों तक पहुंचाया गया है। हमने महिलाओं की भागीदारी को 50% तक बढ़ाया, जिससे वे आत्मनिर्भर और सशक्त बनी हैं।”

शिक्षा और स्वास्थ्य में ऐतिहासिक सुधार

मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से 2 लाख 58 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। “हर प्रखंड में नए स्कूल खोले जा रहे हैं, छात्रों के लिए पोशाक और छात्रवृत्ति योजनाएं लागू की गई हैं।”
स्वास्थ्य क्षेत्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2006 के बाद से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त दवा और इलाज की सुविधा दी जा रही है। “पहले जहां नाममात्र के मरीज आते थे, अब हर महीने 11,600 मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं,” उन्होंने कहा।

सड़कों और बुनियादी ढांचे में बड़ा बदलाव

नीतीश कुमार ने कहा कि “दानापुर अब पटना शहर के विस्तार का अहम हिस्सा बन चुका है।” उन्होंने इलाके में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा — “उसरी-छितनावां पथ, खगौल-नौबतपुर पथ का चौड़ीकरण, दीघा-एम्स नहर फोर लेन, रूपसपुर-सगुना-दानापुर स्टेशन चौड़ीकरण, बिहटा-सरमेरा पथ, और दानापुर-बिहटा एलीवेटेड रोड जैसे प्रोजेक्ट्स ने विकास की नई मिसाल कायम की है।”
उन्होंने कहा कि “जेपी गंगा पथ को दीघा से मनेर और कोइलवर तक बढ़ाया जा रहा है। बक्सर-पटना फोर लेन और पटना-मोकामा पथ जैसे प्रोजेक्ट्स से पूरे राज्य की तस्वीर बदल रही है।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान जरूरत के अनुसार “राज्यभर में 430 नई योजनाओं की शुरुआत हुई है, जिनमें से पटना जिले में 30 नई परियोजनाएं चल रही हैं।”


दानापुर मेट्रो और अस्पतालों का विस्तार — नए युग की पहचान

मुख्यमंत्री ने कहा कि “दानापुर में मेट्रो से जोड़ने का निर्माण कार्य जारी है, जिससे लोगों को राजधानी पटना और आसपास के इलाकों तक सुगम पहुंच मिलेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि “विश्वस्तरीय पीएमसीएच (5000 बेड), आइजीआईएमएस और एनएमसीएच के विस्तार कार्य तेजी से चल रहे हैं। कर्पूरी ठाकुर आवास योजना जारी और पटना के कई महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण हुए है, जिससे आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।”


बिहटा बनेगा बिहार का औद्योगिक और शैक्षणिक हब

नीतीश कुमार ने मनेर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि “बिहटा अब बिहार का नया औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र बन गया है।”
उन्होंने बताया कि यहां आईआईटी, एनआईटी और कई अन्य उच्च शिक्षण संस्थान स्थापित किए गए हैं। “बिहटा को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया गया है, जहां कई छोटे-बड़े स्टार्ट अप उद्योग खुल चुके हैं और लगातार नए उद्योग लग रहे हैं, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिल रहा है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि “ड्राई पोर्ट के शुरू होने से बिहटा से देश-विदेश में माल का आयात-निर्यात हो रहा है। वहीं, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पर्यटन को भी नई रफ्तार मिलेगी।”

“एक भी वोट गड़बड़ नहीं होना चाहिए” — जनता से भावनात्मक अपील

सभा के अंत में मुख्यमंत्री ने जनता से कहा, मुस्लिम समाज के लोगों को बहकाया कभी उन लोगों ने सम्मान नहीं दिया। “हमने सबके लिए काम किया है — चाहे हिन्दू हो, मुस्लिम, दलित, पिछड़ा या महादलित, सबको बराबर सम्मान मिला है। किसी के बहकावे में मत आइए।”
उन्होंने भावनात्मक अपील करते हुए कहा, “एक भी वोट गड़बड़ नहीं होना चाहिए। भारी बहुमत से रामकृपाल यादव को जिताइए, ताकि विकास की यह गाड़ी पटरी से न उतरे।”
नीतीश ने कहा, “अब बिहार भय का नहीं, विश्वास और विकास का राज्य बन चुका है। आने वाले दिनों में बिहार देश की प्रगति में अग्रणी भूमिका निभाएगा।”

ब्यूरो रिपोर्ट