
“नीतीश ने फुलवारी में दिखाई बिहार की ताकत, विकास मॉडल बना पूरे देश के लिए मिसाल”
पटना।
फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के रामकृष्ण नगर स्थित शिवाजी चौक मैदान शनिवार को राजनीति का रंग बिखेरते हुए नज़ारा पेश कर रहा था। भारी भीड़ के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से मुखातिब होकर बिहार के विकास और सरकार की उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास के जो काम हुए हैं, वह पूरे देश में मिसाल हैं।
सभा में नीतीश कुमार ने अपने भाषण की शुरुआत यह कहकर की कि “बिहार में काम करने वाले हम हैं, जो कहा वह किया।” उन्होंने 2005 से पहले के भय और अपराध के माहौल की तुलना वर्तमान स्थिति से करते हुए बताया कि आज लोग देर रात तक अपने काम के लिए बाहर निकल सकते हैं, जबकि पहले शाम होते ही घरों से बाहर निकलना मुश्किल था।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों का विवरण देते हुए कहा कि अब राज्य में 5 लाख 20 हजार सरकारी शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि 2 लाख 58 हजार शिक्षकों की बहाली उनकी सरकार ने की। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं; 2006 से सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और दवा की सुविधा लागू की गई और मेडिकल कॉलेजों की संख्या अब 27 जिलों में पहुँच चुकी है।

उन्होंने पिछली सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को लूटने का काम किया और केवल परिवारवाद को बढ़ावा दिया। इसके विपरीत, उनकी सरकार ने ‘सात निश्चय योजना’ के तहत हर घर नल का जल, हर गली पक्की सड़क, हर घर बिजली जैसी योजनाएँ पूरी कीं। किसानों को सिंचाई, बीज और बिजली की सुविधा दी गई और अब टेलीमेडिसिन के जरिए दूरदराज इलाकों के लोग बड़े अस्पतालों से जुड़े हुए हैं।
नीतीश कुमार ने रोजगार सृजन की उपलब्धियों का भी बखान किया। उन्होंने बताया कि अब तक 40 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार और 10 लाख से अधिक को सरकारी नौकरी मिली है, और अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। महिला सशक्तिकरण में भी बिहार देशभर में मिसाल बन चुका है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए पंचायती राज और नगर निकाय संस्थाओं में 50% आरक्षण और पुलिस में 35% आरक्षण लागू किया गया है। अब तक 1 करोड़ 21 लाख महिलाओं को महिला रोजगार योजना के तहत सहायता राशि दी जा चुकी है और शेष को देने का काम जारी है। इसके अलावा केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक सहायता भी मिली है।

आगामी 2025 के बजट को ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें मखाना बोर्ड, नए एयरपोर्ट, खेलो इंडिया कार्यक्रम और अन्य आधारभूत संरचनाओं को शामिल किया गया है। पटना मेडिकल कॉलेज में 5000 बेड का नया अस्पताल बन रहा है, IGIMS में 3000 बेड और नालंदा मेडिकल कॉलेज में 2500 बेड का विस्तार किया जा रहा है।
नीतीश कुमार ने फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र के विकास पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि एम्स, धार्मिक स्थल और नए विकास कार्यों के कारण यह क्षेत्र पटना के गौरव के रूप में उभर रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि 6 नवंबर को वे सबसे पहले मतदान करें और जदयू उम्मीदवार श्याम रजक को भारी मतों से विजयी बनाएं।
सभा में मंच पर बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजल अब्बास, गुलाम गौस सहित कई जदयू नेता उपस्थित थे। नेताओं ने भी लोगों से मतदान के महत्व पर जोर दिया और कहा कि मतदान के बाद ही जलपान करना चाहिए, ताकि लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी का संदेश भी जा सके।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
