पटना। फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र में विधायक गोपाल रविदास ने अपने जनसंपर्क अभियान की रफ्तार तेज कर दी है। उन्होंने क्षेत्र के कई पंचायतों और बस्तियों का दौरा कर लोगों से संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और आगामी चुनाव में दोबारा विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।

विधायक रविदास ने जनसभा के दौरान महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों और आम जनता के लिए चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के हर मोर्चे पर काम कर रही है और जनता का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। कार्यक्रम में महागठबंधन के कई प्रमुख नेता और स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जनसंपर्क यात्रा के दौरान फुलवारीशरीफ के नवादा, छेदी टोला, गणेश टोला, पोखर पर मुशहरी, भुसौला चक और भुसौला दानापुर जैसे इलाकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। समर्थकों ने नारे लगाए – “फुलवारीशरीफ का विधायक कैसा हो – गोपाल रविदास जैसा हो!” और “बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो – तेजस्वी यादव जैसा हो!”। पूरे क्षेत्र में चुनावी जोश और उमंग का माहौल बना रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव