
फुलवारी शरीफ।
कार्तिक शुक्ल पंचमी के शुभ अवसर पर आज छठ महापर्व का दूसरा दिन मनाया जा रहा है। व्रती महिलाएं पूरे दिन बिना अन्न-जल के उपवास रखकर शाम को खरना पूजा करेंगी। इस वर्ष ज्येष्ठा और मूल नक्षत्र के साथ रवियोग और सर्वार्थ सिद्धि योग का अद्भुत संयोग बना है, जो इस पर्व की पवित्रता को और बढ़ा रहा है।
शाम 5:35 बजे से 8:22 बजे के बीच व्रती भगवान सूर्य की आराधना कर गुड़-चावल की खीर, रोटी और केले का प्रसाद ग्रहण करेंगी। इसके साथ ही वे 36 घंटे के निर्जला उपवास का संकल्प लेंगी। सोमवार को पर्व के तीसरे दिन अस्त होते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। पूरे बिहार, खासकर पटना में, छठ की तैयारियों को लेकर बाजारों में खूब चहल-पहल है — सूप, दौरा, फल और प्रसाद सामग्री की खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

फुलवारी शरीफ थाना गोलंबर से लेकर नया टोला रोड तक फलों की बड़ी मंडियां सजी हैं। पेटीएम बाजार, बेवर मोड़ और जयपुर बाजार में भी फल विक्रेता सक्रिय हैं। इन दुकानदारों में बड़ी संख्या मुस्लिम समुदाय के लोगों की है, जो कहते हैं कि “छठ पर्व में कभी धर्म या जाति का भेदभाव नहीं देखा गया, यह त्योहार सबको जोड़ता है।” छठ की यह अनोखी झलक बिहार की गंगा-जमनी तहज़ीब की मिसाल है, जहां श्रद्धा और भाईचारे का सुंदर संगम देखने को मिलता है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
