बिहटा। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन जहां श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने की तैयारी में जुटे थे, वहीं पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के अल्हनपुरा गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई। अल्हनपुरा-पाण्डेयचक पोखर में नहाने के दौरान अल्हनपुरा गांव निवासी पिंकू कुमार का 14 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार डूब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अंकित के माता-पिता दोनों ही छठव्रती थे और अर्घ्य के लिए फल व पूजा सामग्री लेने बाजार गए थे। इधर अर्घ्य से पहले अंकित अपने दोस्तों के साथ पोखर की सफाई करने गया था। सफाई के बाद जब वह नहाने उतरा, तो पोखर के गहरे हिस्से में चला गया और डूब गया। आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक और मातम का माहौल है। आस्था और श्रद्धा के इस पर्व पर हुई इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया, वहीं मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बिहटा अंचलाधिकारी ने मृतक के आश्रित पिंकू कुमार को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये की सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार