
आरा (भोजपुर)। आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर भोजपुर जिले में विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन आरा शहर के गांगी चेक पोस्ट पर एसएसटी (स्थैतिक निगरानी टीम) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पहिया वाहन से एक साथ 50 लाख रुपये की भारी नकदी जब्त की। टीम द्वारा की जा रही नियमित वाहन जांच के दौरान यह रकम पटना की ओर से आ रही गाड़ी से बरामद हुई।
वाहन को रोके जाने पर उसमें सवार तीन व्यक्तियों के हावभाव संदिग्ध प्रतीत हुए, जिसके बाद पुलिस ने वाहन की गहन तलाशी ली। तलाशी में ₹500 के नोटों की गड्डियों के रूप में कुल 50 लाख रुपये पाए गए। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कोईलवर प्रखंड के सरकारी ग्राम निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है, जिसने दावा किया कि वह जमीन की रजिस्ट्री के लिए यह राशि लेकर जा रहा था, लेकिन वह इसके समर्थन में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। सूचना मिलते ही व्यय प्रेक्षक आदित्य मनोहर राय मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की।
एफएस/एसएसटी/वीएसटी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं राज्यकर संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार ने बताया कि चूंकि यह जब्त राशि 10 लाख रुपये से अधिक है, इसलिए अब इसकी जांच आयकर विभाग द्वारा की जाएगी। आयकर विभाग यह जांच करेगा कि धनराशि का स्रोत क्या है और यह वैध है या नहीं। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और चुनाव में धनबल के प्रयोग को रोकने के लिए ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस बरामदगी से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी