
पूर्णिया।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत नामांकन प्रक्रिया में तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार को धमदाहा और रूपौली विधानसभा क्षेत्रों से कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। धमदाहा से पूर्व मंत्री और जदयू की वरिष्ठ नेत्री लेसी सिंह ने एनडीए प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र भरा। उनके साथ निर्दलीय उम्मीदवार रमन कुमार और मनोज कुमार मेहता ने भी पर्चा दाखिल किया। वहीं, रूपौली से जदयू के कलाधर मंडल, जनसुराज से आमोद कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह, शंकर राम, राजीव कुमार और एनआर विकास कुमार मंडल ने नामांकन किया। धमदाहा के निर्वाची पदाधिकारी अनुपम और रूपौली के निर्वाची पदाधिकारी मोहित आनंद ने संयुक्त प्रेस वार्ता में इसकी पुष्टि की।
राजद प्रत्याशी पर बरसीं लेसी सिंह, कहा – ‘जनता पूछेगी, दस साल में क्या किया?’
नामांकन के बाद आयोजित आशीर्वाद कार्यक्रम में जदयू प्रत्याशी लेसी सिंह ने विरोधी दल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद के प्रत्याशी को जनता खुद सवाल करेगी कि पूर्णिया से दो बार सांसद रहते हुए उन्होंने क्या विकास कार्य किए। एनडीए की डबल इंजन सरकार को कोसने वाले नेताओं को पहले अपने कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए। लेसी सिंह ने कहा कि दस वर्षों में क्षेत्र की जनता से ठीक से संवाद भी न करने वाले आज सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की राजनीति कर रहे हैं, जबकि एनडीए सरकार हमेशा लोगों को जोड़ने, सामाजिक समरसता और समान विकास की बात करती है। उन्होंने राजद प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा कि वे कभी बायसी, कभी कस्बा, कभी पूर्णिया और अब धमदाहा की ओर रुख कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें तय करना चाहिए कि वे किस क्षेत्र के स्थायी निवासी हैं।
रूपौली में भी राजनीतिक पारा चढ़ा, एनडीए को जीत का भरोसा, निर्दलीय भी मैदान में दमदार
रूपौली से जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल ने भरोसा जताया कि इस बार जनता का स्पष्ट समर्थन एनडीए को मिल रहा है और गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है। उन्होंने दावा किया कि जदयू की जीत यहां तय है और वे क्षेत्र में व्यापक विकास कार्यों को अंजाम देंगे। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने कहा कि पिछले 24 वर्षों की तुलना में उनके एक वर्ष के कार्यकाल में अधिक उल्लेखनीय विकास हुआ है, जिससे जनता का विश्वास उनके साथ और भी मजबूत हुआ है। उन्होंने रूपौली को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात कही। इसी बीच, कभी राजद से संभावित उम्मीदवार माने जा रहे निरंजन कुशवाहा ने जदयू का दामन थामते हुए मंच पर लेसी सिंह के साथ उपस्थित होकर सियासी समीकरणों को और दिलचस्प बना दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार