
पटना।
फुलवारी शरीफ में बुधवार का दिन राजनीतिक गहमागहमी और जनसैलाब का गवाह बना, जब जदयू प्रत्याशी और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने भारी भीड़ के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और फिर जुलूस के रूप में सभा स्थल पहुंचे। रास्ते भर जनता ने फूल बरसाकर उनका जोरदार स्वागत किया, मानो यह चुनावी जुलूस नहीं बल्कि कोई विजय यात्रा हो।
सभा में फुलवारी और पुनपुन प्रखंड से हजारों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उमड़ पड़े। मंच पर पहुंचते ही रजक को फूल-मालाओं से लाद दिया गया। अपने संबोधन में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि बिहार में जितना विकास एनडीए सरकार ने किया, उतना किसी और ने नहीं किया। उन्होंने खुद को सात बार का विधायक बताते हुए आठवीं बार जनता से आशीर्वाद मांगा और फुलवारी की तरक्की को अपनी उपलब्धियों में गिनाया।
नामांकन के साथ श्याम रजक ने अपनी संपत्ति और आपराधिक मामलों की भी जानकारी दी। उनके पास करीब दो करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति है। बैंकों में 61 लाख रुपये की जमा राशि, तीन गाड़ियां, बीमा पॉलिसी और करोड़ों की जमीन-मकान उनके नाम और स्व. पत्नी के नाम दर्ज हैं। साथ ही उन्होंने तीन आपराधिक मामलों का भी जिक्र किया, जिनमें वे फिलहाल जमानत पर हैं।
इधर सभा स्थल पर पहुंचे जदयू नेता नीरज कुमार की इनोवा कार ने भी अलग से सुर्खियां बटोरीं। उनकी गाड़ी की गलत पार्किंग से ट्रैफिक जाम हो गया, जिसके चलते यातायात पुलिस ने उनका चालान काट दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नामांकन सभा में आई गाड़ियों की अव्यवस्थित पार्किंग से घंटों तक अफरा-तफरी रही, जिसे बाद में पुलिस ने काबू में किया।
इस तरह नामांकन का यह दिन राजनीति, समर्थन, संपत्ति और सुर्खियों का संगम बन गया, जिसमें श्याम रजक ने अपनी ताकत दिखा दी — और नीरज कुमार की गाड़ी ने जाम की!
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव