
पटना।
प्रेम यूथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित 14 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम के पांचवें दिन छात्राओं को डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर साइबर सेल पटना की पुलिस निरीक्षक अर्चना कुमारी ने छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इंस्पेक्टर अर्चना ने बताया कि सोशल मीडिया पर कभी भी व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने डिजिटल गिरफ्तारी, सेक्सटॉर्शन, और गिफ्ट जैसी धोखाधड़ी से सतर्क रहने की सलाह दी। मोबाइल गुम होने की स्थिति में सिर्फ सिम नहीं, बैंक खातों को भी अस्थायी रूप से बंद कराना चाहिए। किसी भी वेबसाइट पर आंख मूंदकर भरोसा न करें, पहले उसकी प्रामाणिकता जांचें।

यदि आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं, तो तुरंत 1930 पर संपर्क करें और शिकायत दर्ज कराएं। डरने या झिझकने के बजाय, समय पर कार्यवाही करें।
सब-इंस्पेक्टर पूजा कुमारी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति आपके फोटो का गलत इस्तेमाल सोशल मीडिया पर कर रहा हो, तो तुरंत परिवार और पुलिस को सूचित करें। समय पर कदम उठाकर बड़े नुकसान से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि आजकल युवा और बुजुर्ग दोनों ही साइबर ठगों के आसान शिकार बन रहे हैं।
एसआई सोनी राय ने छात्राओं को आगाह किया कि वे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर अनजान लोगों से संपर्क न बढ़ाएं, और न ही किसी के साथ ओटीपी साझा करें। अगर बिजली बिल, नौकरी या अन्य किसी लालच से जुड़ा संदिग्ध लिंक मिले, तो उसे न खोलें — इससे आपका मोबाइल हैक हो सकता है। साथ ही, सोशल मीडिया और ईमेल अकाउंट्स पर दो-स्तरीय सुरक्षा (डबल लॉक) जरूर लगाएं।
अरविंद महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ. साधना ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में डॉ. प्रियरंजन, डॉ. सपना बरुआ, पत्रकार नीलम वर्मा, माई भारत के स्वयंसेवक रवि प्रकाश, और दूरदर्शन कलाकार शालू मिश्रा सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। टीम लीडर ज्योति के नेतृत्व में सैकड़ों छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव