पटना (पश्चिम)।

राजधानी के पश्चिमी क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पटना पुलिस ने बीती रात एक के बाद एक कई जगहों पर छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की। वरीय पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निर्देशन में चलाए गए इस विशेष अभियान में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में देशी शराब, विदेशी शराब, गांजा और ब्राउन शुगर (हिरोइन) बरामद किया गया।

अभियान की शुरुआत रूपसपुर थाना क्षेत्र से हुई, जहां पुलिस को सूचना मिली कि रूकनपुरा मुसहरी में अवैध रूप से शराब बनाकर बेची जा रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर 67 लीटर देशी शराब बरामद की और चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रूकनपुरा की रहने वाली सुनिता देवी, परसाबाजार के खडिया गजपर की लक्ष्मी देवी, महुआबाग मुसहरी के संतोष कुमार और रामकुमार मांझी शामिल हैं। ये सभी देशी शराब के निर्माण और बिक्री में संलिप्त पाए गए।

उसी रात मनेर थाना क्षेत्र के छितनावा मुसहरी में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 160 लीटर देशी शराब लावारिस हालत में बरामद की। यह शराब किसी ने छिपाकर रखी थी, संभवतः बिक्री के लिए।

फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के जंगली पीर मजार के पास ब्राउन शुगर के खरीद-बिक्री की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। यहां से पांच युवकों को हिरासत में लिया गया, जिनके पास से 24 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई। गिरफ्तार युवकों की पहचान रानीपुर जयहिंद कॉलोनी निवासी बब्लू पासवान, सहरसा के महेशी निवासी ओमजी कुमार पाठक (जो फिलहाल खगौल के दल्लूचक में रह रहा था), कचहरी मोहल्ला के रहने वाले मो. रिजवान और मो. सलीम तथा शाहपुर के गुड़गांव निवासी रामकुमार के रूप में हुई है। सभी युवक नशे की खेप की खरीद-बिक्री में शामिल थे।

इधर, बेउर थाना क्षेत्र स्थित आदर्श केंद्रीय कारा में एक युवक काराधीन बंदी से मुलाकात करने पहुंचा था। तलाशी के दौरान उसके पास से 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ। युवक की पहचान साईचक निवासी चिकु कुमार उर्फ रौशन कुमार के रूप में हुई, जो जेल में गांजा पहुंचाने की कोशिश कर रहा था।

जानीपुर थाना अंतर्गत महंगूपुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक महिला के घर छापा मारा। वहां से 94 ग्राम गांजा बरामद किया गया और महिला को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान अहिला देवी के रूप में हुई, जो अपने घर से ही गांजा की खरीद-बिक्री कर रही थी।

पश्चिमी पटना की इस बड़ी कार्रवाई का अंतिम पड़ाव पियरपुर थाना क्षेत्र रहा, जहां अतौला गांव में एक व्यक्ति के पास से एक बाल्टी में रखा गया 1.175 किलोग्राम गांजा और 85.125 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रविशंकर कुमार उर्फ शंकर कुमार के रूप में हुई, जो शराब और गांजा दोनों की अवैध तस्करी कर रहा था।

पुलिस के इस अभियान से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में नशे के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगेगी। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट