
धमदाहा/पूर्णिया।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के नामांकन के दूसरे दिन, मंगलवार को अनुमंडल परिसर एवं धमदाहा बाजार सहित अन्य स्थानों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सुबह 9:00 बजे से ही मुस्तैदी के साथ तैनात रहे।
धमदाहा अनुमंडल में तैनात निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी नामांकन कक्ष में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उम्मीदवारों का इंतजार करते रहे, लेकिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया।
धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनुपम कुमार ने जानकारी दी कि मंगलवार शाम 3:00 बजे तक धमदाहा और रूपौली दोनों विधानसभा क्षेत्रों से कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ।
हालांकि, रूपौली विधानसभा क्षेत्र से दो संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र (एनआर) प्राप्त किए हैं। इनमें शंकर राम, जो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, और अमोद कुमार, जो जन सुराज पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, शामिल हैं।
वहीं, धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से भी दो व्यक्तियों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए हैं। इनमें चंदलाल उरांव, जो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर सकते हैं, और बनमनखी निवासी रमन कुमार शामिल हैं, जिन्होंने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एनआर प्राप्त किया है।
इस प्रकार, नामांकन के दूसरे दिन रूपौली और धमदाहा दोनों विधानसभा क्षेत्रों से दो-दो संभावित उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए हैं, लेकिन किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।
ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार