
पटना जिले की 14,066 जीविका दीदियों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 14 करोड़ 06 लाख 60 हजार रुपये सीधे हस्तांतरित किए गए। जिला मुख्यालय और 23 प्रखंडों में लाइव प्रसारण के दौरान दीदियों ने इस योजना के प्रभावों को साझा किया और बताया कि इस आर्थिक मदद से उनके रोजगार और घरेलू गतिविधियों को नई गति मिली है।
कार्यक्रम में लगभग 2,568 जीविका दीदियों ने भाग लिया और उत्साहपूर्वक अपने अनुभव साझा किए। कई दीदियों ने बताया कि योजना के तहत मिली राशि ने उन्हें अपने व्यवसाय शुरू करने और परिवार के लिए बेहतर आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का मौका दिया है। दीदियों ने यह भी कहा कि सरकार की पहल से उन्हें सामाजिक पहचान और आत्मविश्वास भी मिला है।
पटना समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने जीविका दीदियों को बधाई दी और कहा कि अब तक पटना जिले की 6,26,937 महिलाओं के खातों में 626 करोड़ 93 लाख 70 हजार रुपये स्थानांतरित किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी जोर दिया कि योजना महिलाओं के लिए रोजगार और सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी कदम साबित हो रही है और इससे पूरे परिवार का जीवन स्तर सुधर रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट
