
पटना।
दानापुर थाना क्षेत्र के ताराचक मोहल्ले में 11 वर्षीय बच्चे के अपहरण और 21 लाख रुपये की फिरौती मांगने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना ने तब और चौंका दिया जब पुलिस जांच में सामने आया कि अपहरण की साजिश खुद बच्चे की मां ने ही रची थी।
पुलिस ने इस मामले में महज छह घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और उसकी मां अंजू देवी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में मां के अलावा बच्चे का मामा रवीन्स कुमार, मौसा पंकज कुमार, मौसी संजू देवी और पड़ोसी अनिल कुमार शामिल हैं।
पटना सिटी के एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे के पिता सुनील कुमार ने दानापुर थाना में अपने बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि अपहरणकर्ताओं ने फिरौती न देने पर बच्चे की हत्या की धमकी भी दी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। शुरुआती जांच में मां अंजू देवी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से पता चला कि बच्चा आखिरी बार अपने मामा के साथ जाते हुए देखा गया था।
जांच में यह भी सामने आया कि मां ने अपने भाई, बहन, जीजा और पड़ोसी के साथ मिलकर पति से पैसे वसूलने के इरादे से खुद अपने बेटे का ही अपहरण करवाया। फिरौती के लिए पड़ोसी अनिल कुमार ने सुनील कुमार को फोन कर 21 लाख रुपये की मांग की थी।
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। बच्चा अब पूरी तरह सुरक्षित है और उसे उसके पिता को सौंप दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट