
पटना।
गौरीचक थाना अंतर्गत तारणपुर गांव में रविवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान कंडाप गांव निवासी 30 वर्षीय बंटी कुमार उर्फ लोथा, पिता शारदा सिंह के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि बंटी पिछले चार दिनों से लापता था। गुरुवार शाम किसी अनजान नंबर से कॉल आने के बाद वह घर से बाहर निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिवार ने गौरीचक थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
रविवार को तारणपुर गांव के पास एक पेड़ से शव लटका हुआ देखने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों और परिवारवालों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि बंटी की किसी से ऐसी दुश्मनी नहीं थी कि उसकी इस तरह बेरहमी से जान ले ली जाए।
पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ पटना सदर-2 रंजन कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया है। घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और हर पहलू से जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द ही मामले में खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव