
अरवल।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, अरवल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार और उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से हुई, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण हो गया।
जिलाधिकारी श्रीमती शर्मा ने छात्राओं को बालिका दिवस की महत्ता और इस वर्ष की थीम से अवगत कराया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बेटियाँ आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं, इसलिए हर बालिका को खुद पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज में व्याप्त लैंगिक असमानता को समाप्त करना आवश्यक है और बेटियों को समान अवसर तथा अधिकार दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा को प्राथमिकता दें और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ें। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, एसडीएम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, महिला एवं बाल विकास निगम की नोडल पदाधिकारी, अरवल सीडीपीओ सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर सिंह