
फुलवारी में माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य बोले — “संविधान की रक्षा के लिए मैदान में उतरे जनता”।
इंडिया गठबंधन का ‘प्रगति रिपोर्ट कार्ड’ फुलवारी में लॉन्च, दीपंकर बोले — “लड़ेंगे, जीतेंगे”।
फुलवारी शरीफ। किसान हॉल में शनिवार को भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास के पांच वर्षों के कार्यकाल पर आधारित ‘प्रगति रिपोर्ट कार्ड’ का लोकार्पण किया। यह कार्यक्रम इंडिया गठबंधन की ओर से आयोजित किया गया जिसमें कई दलों के नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार यादव ने की और संचालन माले सचिव गुरुदेव दास ने किया। सभा का समापन ‘लड़ेंगे-जीतेंगे!’ और ‘वोट चोर गद्दी छोड़!’ के नारों के साथ हुआ।

दीपंकर भट्टाचार्य बोले कि ‘एस आई आर योजना’ के नाम पर मतदाता सूची से गरीबों के नाम हटाए जा रहे हैं और यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि वोट चोरों को सत्ता से हटाना होगा और इंडिया गठबंधन की जीत तय है। उन्होंने फुलवारी की गंगा-जमुनी तहज़ीब की रक्षा का आह्वान किया और कहा कि दस हजार रुपये की घोषणा चुनावी छलावा है, असली राहत कर्जमुक्ति में है। उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एकजुट होकर सभी परियों और लोग सांप्रदायिक शक्तियों, पूंजीवादी तत्वों और सामंतवादी ताकतों का डटकर मुकाबला करें और उनके खिलाफ वोट के लिए जनता को जागरूक करें। कार्यक्रम में मौजूद राजद और कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि इस बार यहां से महागठबंधन की उम्मीदवार की दोगुनी अंतर से जीत होगी।
गोपाल रविदास बोले कि फुलवारी को बदनाम करने की साजिश नाकाम हो चुकी है और जनता ने आतंक की ‘फुलवारी’ वाली अफवाहों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पांच वर्षों में विकास, सामाजिक सौहार्द और गरीबों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष किया है। उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मजबूती देकर अधूरे काम पूरा करने का अवसर दें।
उपस्थित वरिष्ठ नेताओं में शशि यादव, राजू यादव, अमरजीत कुशवाहा, मनोज मंजिल, सरोज चौबे, मेघनाथ यादव, अर्जुन यादव, रमेश यादव, शिवशंकर प्रसाद यादव, देवकिशुन ठाकुर, ध्रुव यादव, कौसर खान, सत्येंद्र केवट, इंजी. आफताब आलम, कॉमरेड अमर, कुमार परवेज, संतोष सहर सहित महागठबंधन के घटक दलों के बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव