
पालीगंज।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा पर्यवेक्षक एवं आईएएस अधिकारी आनंद भास्कर ने की। बैठक में फ्लाइंग स्क्वॉड, स्टैटिक निगरानी टीम (Static Surveillance Team), वीडीओ निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम (Video Viewing Team) और सभी सेक्टर अधिकारियों ने भाग लिया। पर्यवेक्षक ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों (guidelines) का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने की बात कही और शांतिपूर्ण, व्यवस्थित एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया (poll process) पर विशेष बल दिया।
पर्यवेक्षक आनंद भास्कर ने स्पष्ट रूप से कहा कि चुनाव के दौरान आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा या उत्पीड़न (harassment) नहीं होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति चुनाव के नाम पर अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। उन्होंने पारदर्शिता (transparency), निष्पक्षता (impartiality) और सुचारु प्रबंधन (smooth conduct) को प्राथमिकता देने की बात दोहराई। इस बैठक के माध्यम से प्रशासन ने यह संदेश दिया कि पालीगंज में आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और विश्वासपूर्ण वातावरण में संपन्न होंगे।
पालीगंज से अशोक सिंह की रिपोर्ट