
बाढ़/पटना। अथमलगोला थाना क्षेत्र के करजन गांव में बुधवार को नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद करंट लगाकर हत्या मामले का पटना ग्रामीण पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक किशोर को हिरासत में लिया है जबकि उसकी मां को साक्ष्य मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने प्रेस वार्ता में बताया कि पीड़िता दोपहर अपनी छोटी बहन के साथ बकरी चराने गई थी। इसी दौरान गांव के ही एक किशोर ने उसे बहला-फुसलाकर अपने निर्माणाधीन घर में ले जाकर दुष्कर्म किया। बाद में कॉपर के तार से हाथ में करंट देकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
वारदात के बाद आरोपी ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। मां ने साक्ष्य छुपाने के लिए शव को बोरे में भरकर गांव से पूरब धान के खेत में फेंक दिया। देर शाम बच्ची के गायब होने की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की।
छानबीन के दौरान पुलिस को निर्माणाधीन मकान और उसके आसपास संदेह हुआ। साक्ष्य मिलने के बाद जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी किशोर व उसकी मां ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीणों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और मामले की कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों का भी आभार जताया है।
ब्यूरो रिपोर्ट ललन सिंह