
पटना। मशहूर इस्लामी विद्वान और समाजसेवी मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद जमालुद्दीन क़ासमी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से अपील की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में दो सशक्त और जनप्रिय चेहरों — डॉ. आयशा फातिमा (बिहारशरीफ) और तंजीम अहमद (महिषी) — को पार्टी का टिकट दिया जाए।
मौलाना क़ासमी ने कहा कि डॉ. आयशा फातिमा एक शिक्षित, ईमानदार और सक्रिय समाजसेवी महिला हैं, जो लंबे समय से नालंदा और बिहारशरीफ में शिक्षा, महिला उत्थान और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों में अग्रणी रही हैं। उन्होंने कहा कि आयशा फातिमा की सामाजिक छवि साफ-सुथरी है और वे जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनके पति यासिर इमाम भी समाजसेवा में सक्रिय हैं और उनकी सादगी व जनसेवा के प्रति समर्पण ने उन्हें सम्मानजनक स्थान दिलाया है।

महिषी विधानसभा से तंजीम अहमद के समर्थन में बोलते हुए मौलाना क़ासमी ने कहा कि वे एक ज़मीनी स्तर पर सक्रिय, कर्मठ और हर वर्ग के लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहने वाले जननेता हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में लगभग 65 हज़ार मुस्लिम वोटर हैं, जो तंजीम अहमद के पक्ष में एकजुट हैं। इसके अलावा यादव और अन्य वर्गों में भी उनका अच्छा प्रभाव है, जिससे पार्टी को निर्णायक बढ़त मिल सकती है।
मौलाना क़ासमी ने यह भी याद दिलाया कि पिछले विधानसभा चुनाव में महिषी सीट पर राजद प्रत्याशी महज 1630 मतों से पराजित हुए थे। इस बार यदि तंजीम अहमद को टिकट दिया जाता है तो यह हार को जीत में बदलने की पूरी संभावना है।
अपने बयान के अंत में मौलाना क़ासमी ने कहा कि यदि राजद इन दोनों योग्य उम्मीदवारों को मैदान में उतारता है तो न सिर्फ पार्टी का जनाधार मजबूत होगा, बल्कि शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय के मुद्दों को भी नई मजबूती मिलेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव