फुलवारी शरीफ।
फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के एफसीआई रोड में सोमवार को करंट लगने से 29 वर्षीय पशुपालक विंध्याचल कुमार की मौत हो गई। मृतक खटाल संचालक सुबोध राय के बेटे थे। हादसा तब हुआ जब वे अपने आवासीय परिसर में लगे निजी सबमर्सिबल मोटर को चालू कर रहे थे।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने दावा किया था कि खटाल के पास कोई करंट प्रवाहित तार टूटकर पानी में गिर गया था, जिससे यह दुर्घटना हुई। हालांकि, बिजली विभाग ने जांच के बाद इन दावों को खारिज कर दिया है।

बिजली विभाग का पक्ष:
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार (खगौल) ने बताया कि घटना पूरी तरह उपभोक्ता के निजी परिसर में घटी है और इसमें विभाग की ओर से किसी प्रकार की लापरवाही नहीं पाई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला उपभोक्ता के निजी सबमर्सिबल पंप से जुड़ा है, न कि बिजली आपूर्ति की लाइन से।

मृतक के शव का पोस्टमार्टम पटना एम्स में कराया गया, जिसके बाद परिजनों ने मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव