फुलवारी शरीफ – फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के एफसीआई रोड पर सोमवार को करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय विंध्याचल कुमार के रूप में हुई है, जो स्थानीय खटाल संचालक सुबोध राय के पुत्र थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विंध्याचल अपने मवेशी को लेने खटाल के पास गए थे, तभी एक टूटा हुआ विद्युत प्रवाहित तार पानी में गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में आकर वे झुलस गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बिजली आपूर्ति बंद करवाई और घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

विंध्याचल कुमार विवाहित थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियाँ और एक बेटा है। उनका परिवार मूल रूप से गौरैया स्थान, नीलकंठ ओला मंदिर का रहने वाला है और पिछले 6-7 वर्षों से फुलवारी रोड पर खटाल चला रहा था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब एक मवेशी कीचड़ भरे गड्ढे में चला गया था और उसे बाहर निकालते समय विंध्याचल करंट की चपेट में आ गए।

घायल को एम्स पटना ले जाया गया, लेकिन वहां कागजी प्रक्रिया में काफी देर हो गई। बताया गया है कि पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा।

इस दुखद घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजन और स्थानीय लोग बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव