पूर्णिया (धमदाहा)।
धमदाहा प्रखंड के मोगलिया पुरन्दाहा स्थित धरहर जमुनिया गांव में 720 छात्र क्षमता वाले राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय +2 उच्च विद्यालय का शिलान्यास शुक्रवार को किया गया। इस विद्यालय का निर्माण लगभग ₹51 करोड़ की लागत से किया जाएगा। यह विद्यालय जनजातीय समुदाय के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा, जो राज्य सरकार की सामाजिक न्याय और समान शिक्षा के अवसरों की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है।

शिलान्यास समारोह के अवसर पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि यह विद्यालय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगा, बल्कि समाज के वंचित तबकों को मुख्यधारा से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा।

मंत्री लेसी सिंह ने इस मौके पर पुरानीडीह से कालीबाग जाने वाली सड़क, धमदाहा-कुवारी पथ तथा प्रखंड कार्यालय से कृषि भवन तक पीसीसी सड़क सहित कई विकास कार्यों का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए वे सदैव प्रतिबद्ध हैं।

मंत्री ने कहा,

> “धमदाहा की विकास यात्रा को अगर और गति देनी है तो इसके लिए आप सभी का सहयोग और आशीर्वाद जरूरी है। मैं आपके विश्वास पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूंगी।”



उन्होंने बताया कि धमदाहा-कुमारी पथ के 11.5 किलोमीटर हिस्से का चौड़ीकरण ₹50 लाख की लागत से किया गया है। वहीं, धमदाहा-बनमनखी सड़क के चौड़ीकरण के साथ-साथ सिंघाड़ा पट्टी से पूर्णिया-धमदाहा स्टेट हाईवे को फोर लेन में तब्दील किया जा रहा है।

इस अवसर पर जदयू, भाजपा और अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से सरद चंद्र झा उर्फ टुनटुन झा, अरुण चौधरी, बोनी सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू जयसवाल, मोहम्मद सजाउल, पप्पू कुमार सिंह उर्फ बौआ सिंह, सूरज सिंह, संजय ठाकुर, पंकज सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

धमदाहा में शिक्षा और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में इन योजनाओं का शुभारंभ क्षेत्र की समग्र प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। सरकार द्वारा जनजातीय समुदाय के लिए की जा रही यह पहल सामाजिक समावेशन और विकास को एक नई दिशा देने वाली है।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार