
बिहटा।
पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग निजी क्लीनिकों में इलाज के दौरान दो गर्भवती महिलाओं की मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पहली घटना पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एक निजी क्लीनिक की है, जहां देवकुली गांव निवासी नेहा कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे भर्ती की गई नेहा ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका के ससुर भूजदेव सिंह ने बिहटा थाने में आवेदन देकर चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

वहीं, दूसरी घटना पतसा रोड स्थित एक अन्य निजी क्लीनिक की है, जहां पैनाठी गांव निवासी पूजा कुमारी (25 वर्ष) को प्रसव के लिए रविवार को भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, पूजा को पहले से ही खून की कमी थी। ऑपरेशन के जरिए बच्चे का सुरक्षित जन्म हुआ, लेकिन कुछ घंटों बाद महिला की हालत बिगड़ गई और देर रात उसकी मृत्यु हो गई। हालांकि, क्लीनिक प्रशासन द्वारा पूरी चिकित्सकीय प्रक्रिया का पालन करने का दावा किया जा रहा है। कुछ समय के लिए परिजनों में आक्रोश देखने को मिला, लेकिन पुलिस और समाजसेवियों ने स्थिति को संभाल लिया।
इन दोनों घटनाओं ने स्थानीय स्तर पर निजी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजन जहां डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, वहीं प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार