पटना।
सोशल मीडिया पर अपनी कॉमेडी से लाखों लोगों को हँसाने वाले मणि मेराज अब खुद गंभीर आरोपों के शिकंजे में फँस चुके हैं। जिस चेहरे को लोग मोबाइल स्क्रीन पर देखकर मुस्कराते थे, अब उसी चेहरे पर कानून का शिकंजा कस गया है। मेराज को उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘लव जिहाद’ और दुष्कर्म जैसे संगीन आरोपों में पटना के अनीसाबाद से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वे अपने स्कॉर्पियो वाहन से साहेबगंज जाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस उन्हें कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी ले गई, जहां उनसे लगातार पूछताछ हो रही है।

दरअसल, मेराज की गिरफ्तारी की जड़ें उनकी एक महिला मित्र की शिकायत से जुड़ी हैं, जिन्होंने मेराज पर धोखे से दोस्ती करने, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर शारीरिक शोषण करने और फिर जबरन शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप लगाया है। युवती का यह भी कहना है कि मेराज ने उन्हें गर्भवती कर जबरन गर्भपात करवाया, और लाखों रुपये भी हड़प लिए। यही नहीं, मेराज पर यह भी आरोप है कि वह पहले से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि जिन वीडियो में मेराज लोगों को हँसाने का काम करते थे, उन्हीं के पीछे वह एक काली सच्चाई को छिपाए बैठे थे। यही नहीं, उनकी को-एक्ट्रेस बन्नू द ग्रेट ने भी सोशल मीडिया पर लाइव आकर मेराज पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिससे यह मामला और तूल पकड़ गया। उनके टीम सदस्य सैफुल अंसारी की गिरफ्तारी से साफ है कि ये अकेले का खेल नहीं था, बल्कि पूरा एक गिरोह था जो सोशल मीडिया की चमक के पीछे गंदगी छिपाए बैठा था।

यह मामला समाज के लिए एक चेतावनी है कि जो चेहरे स्क्रीन पर चमकते हैं, जरूरी नहीं कि उनकी असलियत भी वैसी ही हो। यह घटना केवल एक अपराध की कहानी नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के पीछे छिपे चरित्रहीनता और धोखे के नकाब को बेनकाब करने वाली मिसाल है। जब तक समाज ऐसे दोहरे चेहरों को पहचान कर उनके खिलाफ आवाज़ नहीं उठाएगा, तब तक ये मंच अपराधियों के लिए एक ढाल बने रहेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट