
पटना।
फुलवारी शरीफ नगर परिषद क्षेत्र में मंगलवार की रात एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई। वार्ड पार्षद की मां के श्राद्धकर्म से लौट रहे परिजनों पर हमला कर दिया गया। हमले की सूचना पर मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षद के पति, बेटा और बहनोई को भी बुरी तरह पीटा गया — वो भी पुलिस की मौजूदगी में।
घटना में गंभीर रूप से घायल मनोज शर्मा इस समय पटना के दीघा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में कोमा की स्थिति में इलाजरत हैं। अन्य घायलों में पार्षद पति भीम पंडित, पुत्र अभिषेक कुमार और बहनोई अखिलेश पंडित शामिल हैं।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जब यह हमला हुआ, उस वक्त डायल 112 की पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। इसके बजाय वे घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग करते रहे, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
चंदा नहीं देने पर हमला, बोले पार्षद पति
भीम पंडित ने बताया कि जब वह अपने परिजनों के साथ डाल ओला क्षेत्र के एक पूजा पंडाल में पूछताछ करने पहुंचे, तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि चंदा नहीं देने के कारण यह हमला हुआ। बातचीत के दौरान ही विवाद बढ़ा और वहां मौजूद युवकों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।
ई-रिक्शा चालक से की लूटपाट, फिर हमला
इससे पहले दीघा निवासी ई-रिक्शा चालक राजेश पंडित, जो मृतका के रिश्तेदार हैं, जब श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे, तब फुलवारी शरीफ रेलवे अंडरपास के पास कुछ युवकों ने उनका ई-रिक्शा रोक लिया और मारपीट कर करीब ₹3000 नकद लूट लिए। इसी की सूचना मिलने पर परिजन वहां पहुंचे थे।
हमलावरों के नाम आए सामने
घटना में शामिल आरोपियों के तौर पर विनोद राय, चुन्नू कुमार, बिट्टू कुमार, कल्लू राय, सुजीद कुमार सहित अन्य अज्ञात लोगों के नाम सामने आए हैं। ये सभी आस्था क्लब, टहल टोला इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं।
लचर सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पश्चिमी अंडरपास इलाके में अक्सर लूटपाट की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी है। उन्होंने इलाके में स्थायी पुलिस चौकी या गश्ती दल की तैनाती की मांग की है।
पुलिस ने कहा – मामला दर्ज, कार्रवाई जारी
फुलवारी शरीफ थाने के प्रभारी ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को भी सबूत के तौर पर जांच में शामिल किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव