पटना। गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारी चक से हत्या के प्रयास मामले में नामजद चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की रात आपसी विवाद में रंजीत कुमार की पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी, जो वर्तमान में इलाजरत है. इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से रंजीत कुमार द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था.

आवेदन के आधार पर गौरीचक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार की अहले सुबह करीब 4 बजे विक्की कुमार उर्फ प्रद्युमन भूषण, प्रसाद अजय कुमार एवं एक महिला आरोपी को बेलदारी चक से गिरफ्तार किया.

बुधवार की शाम करीब 5 बजे गौरीचक थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सह कांड के अनुसंधानकर्ता संजय कुमार चौबे ने चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि आपसी विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षों की दो महिलाएं जख्मी हुई हैं. इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

गौरीचक पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की दिशा में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव