दीघा विधायक के स्वागत में उमड़ा उत्साह
पटना। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने शनिवार को बेऊर थाना क्षेत्र के तेज प्रताप नगर, वृंदावन कॉलोनी रोड नंबर 2 पर दो स्थानों पर पीसीसी ढलाई सड़क एवं ड्रेनेज निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. नारियल फोड़कर और पूजा अर्चना के बाद विधायक ने कार्य की औपचारिक शुरुआत की.स्थानीय लोगों ने संजीव चौरसिया का फूलमाला और जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया. क्षेत्रवासियों ने कहा कि इस सड़क और नाला निर्माण से लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होगा.

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस महत्वाकांक्षी योजना से क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दीघा विधानसभा क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हो रहा है. विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता के चलते बिहार में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश–मोदी का करिश्मा एक बार फिर सामने आएगा और भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी.

इस मौके पर  भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता राहुल रंजन,समाजसेवी भगवान जी, विश्वजीत कुमार, संजीव कुमार, पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद बल्लू जी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव