बिहटा।
आईआईटी अम्हारा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के पास सड़क किनारे खड़ी एक संदिग्ध पिकअप वैन से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। वाहन से कुल 38 कार्टन (340.875 लीटर) विदेशी शराब बरामद की गई है। वाहन पर ‘डाक पार्सल’ लिखा हुआ था, जिससे तस्करी को छिपाने की कोशिश की गई थी।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि पड़री गांव के समीप एक पिकअप वैन (रजि. नं. BR11GF-2440) संदिग्ध स्थिति में खड़ी है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल और सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचकर वाहन की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान वाहन में लदी विदेशी शराब के कार्टन मिले। जब वाहन के आसपास खोजबीन की गई, तो मौके पर कोई व्यक्ति या चालक मौजूद नहीं था। पुलिस ने शराब लदे वाहन को जब्त कर थाने ले आई है।

मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह शराब तस्करी का एक संगठित मामला हो सकता है, जिसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं। बरामदगी के आधार पर पुलिस आगे की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।

ब्यूरो रिपोर्ट