
फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड अंतर्गत कुरथौल पंचायत निवासी मुखिया का भतीजा दशहरा मेला घूमने के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है.
परिवार के अनुसार 1 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 7 बजे वह न्यू एतवारपुर स्थित दशहरा मेला घूमने गया था. लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा. परिजन काफी परेशान हैं और उसकी तलाश में जगह-जगह खोजबीन की जा रही है.
बताया गया कि लापता युवक मंदबुद्धि है और अकेले बाहर जाने पर रास्ता भटक जाता है. परिवार का कहना है कि यदि किसी को उसकी जानकारी मिले या कहीं दिखे तो तुरंत संपर्क करें.
संपर्क नंबर:मुखिया जी ( रामबचन राय )– 9955824735
अजीत कुमार – 9835702868
राजेश कुमार – 9304555415
राहुल कुमार – 7488024189
लापता युवक का घर कुरथौल पंचायत, परसा बाजार, इतवारपुर कोत्तूर रोड स्थित है. पुलिस को भी सूचना दी गई है और खोज अभियान चलाया जा रहा है.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव