पटना।

पटना में एक प्रेमी युगल के बीच विवाद ने दशहरा के दिन हिंसक रूप ले लिया. दोनों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई, जिसके बाद लड़की ने अपने प्रेमी अजय कुमार के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों को थाना लेकर पहुंचाया और लड़की के बयान के आधार पर अजय कुमार को जेल भेज दिया गया.इस मामले में लड़की के बयान पर छेड़खानी और जबरदस्ती सहित कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अजय कुमार आदर्श नगर का निवासी है और फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है.



थाना अध्यक्ष रामकृष्ण नगर ने बताया कि दोनों युवती और अजय कुमार पटना में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे थे और साथ रह रहे थे. युवती ने कहा कि वह अब अजय कुमार के साथ नहीं रहना चाहती थी, लेकिन अजय कुमार उसे अपने साथ रहने के लिए दबाव डाल रहा था. दशहरा के दिन दोनों आमने-सामने आए और विवाद बढ़ गया, जिसके बाद मारपीट की घटना हुई.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव