
पटना। बिहार सरकार ने सूबे के 51 पुलिस निरीक्षकों और समकक्ष कोटि के पदाधिकारियों को बड़ी प्रशासनिक जिम्मेदारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद पर पदोन्नति दी है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा मंगलवार को अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना के मुताबिक, चयनित अधिकारियों को बिहार पुलिस सेवा के तहत स्थानापन्न उच्चतर कार्यकारी प्रभार सौंपा गया है। इससे न केवल पुलिस बल की कार्यकुशलता में इजाफा होगा, बल्कि कई जिलों में प्रशासनिक ढांचे को भी मजबूती मिलेगी।
पदोन्नत अधिकारियों में राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले अनुभवी और सेवाभावी निरीक्षक शामिल हैं। इनमें पटना के संजय कुमार सिंह, राजीव कुमार लाल और कृपाल चन्द्र जयसवाल, दरभंगा के मो. नैयर एजाज अहमद, भभुआ के आशुतोष कुमार, जहानाबाद के ललन कुमार, मधुबनी के विलास पासवान (अनु.जा.), जहानाबाद के लाल बिहारी पासवान (अनु.जा.), वैशाली के जय शंकर मिश्र, भोजपुर के तारकेश्वर नाथ तिवारी और सहरसा के रजनीश कुमार प्रमुख नाम हैं। इनके अलावा मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) से मनीष कुमार, मुजफ्फरपुर के सुजय विद्यार्थी, नालंदा के राजेश कुमार, औरंगाबाद के अब्दुल गफ्फार, मुंगेर के नीरज कुमार पंजियार व संजय कुमार सिंह और पटना के राजेश कुमार राय जैसे अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी दक्षता से विभागीय मानकों को पूरा किया।
सरकार की इस पहल से न केवल अनुभवी अधिकारियों को नेतृत्व का अवसर मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। नए डीएसपी के रूप में पदोन्नति पाने वाले ये अधिकारी अब कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, चयन में पारदर्शिता और वरिष्ठता को प्राथमिकता दी गई है, जिससे योग्य अधिकारियों को उनकी सेवा का उचित सम्मान मिल सके।
देखें पूरी लिस्ट:



ब्यूरो रिपोर्ट