पटना। गौरीचक थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. शनिवार की देर रात गांव के ही एक युवक ने 24 वर्षीय मुक बधिर विवाहित महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया. आरोपी की पहचान 35 वर्षीय अवनीश तिवारी उर्फ टमाटर तिवारी के रूप में हुई है.

घटना के बाद पीड़िता ने इशारे से अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी और आरोपी की पहचान कराई. इसके बाद परिजन महिला को लेकर गौरीचक थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता बोल  नहीं सकती है. इसी कमजोरी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसकी इज्जत लूट ली. महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है.

फिलहाल आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव