फुलवारी शरीफ। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के एससी/एसटी प्रकोष्ठ के बिहार राज्य प्रभारी एवं पूर्व विधायक अरुण मांझी ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की.  इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी तथा “नीतीश का काम – नीतीश का नाम”, “संवाद फुलवारी – आबाद फुलवारी” एवं “हरेक बूथ – एनडीए मज़बूत” जैसे चलाए जा रहे चरणबद्ध जनसंपर्क कार्यक्रमों से अवगत कराया.

मुलाकात के पश्चात श्री मांझी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी कार्यक्रमों की सराहना की और उन्हें आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन पार्टी कार्यकर्ताओं को ऊर्जा प्रदान करता है.
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात को पूर्व विधायक अरुण मांझी औऱ उनके समर्थक काफी महत्वपूर्ण बता रहे हैं.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव