
फुलवारी शरीफ। परसा बाजार थाना क्षेत्र के पुनपुन नदी में सोमवार की शाम करीब 4 बजे लक्ष्मण झूला के पास झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव मिला. शव पानी में फंसा हुआ था. स्थानीय लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस का कहना है कि शव 5 से 6 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं दूसरी जगह से बहते हुए यह शव यहां आकर फंस गया. इस तरह की घटनाएं पुनपुन नदी में पहले भी कई बार हो चुकी हैं जब अज्ञात शव पानी से बरामद किए गए हैं.
थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि महिला का शव काफी सड़ा-गला है, जिस कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल पुलिस महिला की पहचान कराने और मामले की तहकीकात में जुटी है.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव