सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कारण खास आकर्षण का केंद्र बनेगा
पटना। बेऊर के महावीर नगर स्थित महावीर मंदिर में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है. चार आकर्षक गेट बनाए गए हैं और मंदिर चौराहा से लेकर आधा किलोमीटर तक भव्य लाइटिंग से पूरा इलाका जगमगा रहा है.

मंदिर के सचिव बलेंद्र शर्मा ने बताया कि 3 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें भोजपुरी और हिंदी सिनेमा की मशहूर पार्श्व गायिका इंदु सोनाली अपनी प्रस्तुति देंगी. उनके अलावा अभिषेक सिंह, सृष्टि सिन्हा, पूजा पांडे और कृष्ण बलराम जैसे नामचीन गायक भी अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय और संगीतमय बनाएंगे.

मंदिर के संरक्षक डॉ. धनंजय कुमार ने बताया कि यहाँ माता की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई है, इसलिए पहली पूजा से ही पट खुला रहता है. पूजा के दौरान परंपरागत भोग अर्पित किए जाते हैं. मंदिर के सदस्य योगेंद्र कुमार, विजय शंकर विद्यार्थी, मानेश्वर मिश्रा और अवधेश शर्मा ने जानकारी दी कि माता को नौ दिनों तक अलग-अलग सामग्रियों से भोग लगाया जाएगा. सप्तमी को खिचड़ी, अष्टमी को हलवा और नवमी के दिन माता को 701 किलो दूध से बने खीर का भोग अर्पित किया जाएगा.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बेऊर का महावीर मंदिर इस बार पूजा पंडाल, सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कारण खास आकर्षण का केंद्र बनेगा.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव