
पटना। संपतचक प्रखंड अंतर्गत लंका कछुआरा पंचायत के वार्ड संख्या-15, गौरीचक नया टोला में कई वर्षों से नाले और बरसाती पानी का स्थायी जलजमाव बना हुआ है. निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों को रोजाना गंदे पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है. बदबू और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, लेकिन सरकारी स्तर पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीच-बीच में बरसात का पानी भी स्थिति को और भयावह बना देता है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही नाला और सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो वे सरकार और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से क्षुब्ध होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करेंगे.

गांव के एक दिव्यांग व्यक्ति राहुल कुमार सिंह ने सांसद और विधायक की उपेक्षा से आहत होकर आत्महत्या करने तक की इच्छा जताई है. ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को नरक बना चुकी है और अब उनकी सहनशीलता की सीमा टूट चुकी है.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव