
फुलवारी शरीफ। दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को फुलवारी शरीफ थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष गुलाम
शाहबाज आलम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान शामिल हुए.
फ्लैग मार्च फुलवारी शरीफ थाना से शुरू होकर शहर के सभी प्रमुख मार्गों से गुजरा. इसमें पटना-खगोल्ड रोड, अनिसाबाद-पटना रोड, जयपुर-फुलवारी मार्ग, इसापुर रोड और फुलवारी मिशन रोड समेत कई महत्वपूर्ण इलाकों को कवर किया गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दशहरा के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्ती और निगरानी की जाएगी. फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा का माहौल बनाना और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना है.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव