पटना। रूपसपुर थाना क्षेत्र में दानापुर पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में अहम सफलता मिली है। वाहन जांच अभियान के दौरान दीघा नहर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक संदिग्ध युवक को रोका गया। पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा, 8 एमएम का एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार युवक की पहचान सन्नी कुमार (उम्र 26 वर्ष), निवासी दीघा रेलवे कॉलोनी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, सन्नी पर पूर्व में हत्या (धारा 302) और लूट (धारा 392) के गंभीर मामले दर्ज हैं।

दूसरे मामले में, पुलिस ने कुसुमपुर नहर रोड पर अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो महिलाओं को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में रूखमनी देवी और लोशी देवी को पकड़ा गया, जो लंबे समय से स्मैक की खरीद-बिक्री में संलिप्त थीं। दोनों के पास से कुल 8 ग्राम स्मैक, 19 पुड़िया और 45,910 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ये महिलाएं दीघा रोड के आसपास स्मैक का अवैध कारोबार चला रही थीं।

दानापुर एएसपी शिवम धाकड़ ने प्रेस वार्ता में बताया कि दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। स्मैक तस्करी के नेटवर्क की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं ताकि पूरे गिरोह को पकड़ा जा सके। वहीं, अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार युवक से उसके आपराधिक नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है। एएसपी ने कहा कि अपराध और नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट