
फतुहा विधायक डॉ. रामानंद यादव बोले – विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होगी
पटना। फतुहा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संपतचक नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में 23 करोड़ रुपये की लागत से 12 सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ फतुहा के विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव और पूर्व मंत्री सह विधान परिषद सदस्य कार्तिक मास्टर ने संयुक्त रूप से किया.

इस अवसर पर विधायक डॉ. रामानंद यादव ने कहा कि फतुहा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सड़क, नाली और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए लगातार योजनाएं लाई जा रही हैं. आने वाले दिनों में और भी परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जनता को सुविधा उपलब्ध कराना ही उनकी जिम्मेदारी है और इसमें किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी. कार्यक्रम में नगर परिषद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव