फुलवारी शरीफ। आज प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी, फुलवारी शरीफ पटना में दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने विविध प्रस्तुतियां दीं, जिसने अभिभावकों और शिक्षकों का मन मोह लिया.

इस अवसर पर नन्ही बच्चियों ने नव दुर्गा का रूप धारण कर सबका ध्यान आकर्षित किया. उनके पारंपरिक परिधानों और भाव-भंगिमाओं ने पूरे माहौल को भक्ति और उत्सव से सराबोर कर दिया. वहीं बच्चों द्वारा प्रस्तुत गरबा डांस ने सभी अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा.

कार्यक्रम की जिम्मेदारी शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ ने मिलकर संभाली. शिक्षिका नीतू शाही ने कहा कि अब हमारे सरकारी स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं. पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में उनकी भागीदारी यह दिखाती है कि सरकारी विद्यालयों में सकारात्मक बदलाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास देखकर उन्हें बहुत खुशी होती है.

इस अवसर पर अभिभावकों ने भी बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और विद्यालय परिवार को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. दुर्गा पूजा उत्सव ने विद्यालय के बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच आपसी जुड़ाव और सांस्कृतिक परंपरा के महत्व को और मजबूत किया.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव